एटा, अप्रैल 8 -- कुछ दिनों पहले गुजरात के बनासकांठा जिले में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से कई लोगों की जान चली गई थी। इसी मामले में पूछताछ करने के लिए गुजरात पुलिस जलेसर आई। जलेसर आकर शोरा फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि गुजरात में गया शोरा जलेसर से ही गया था। गुजरात पुलिस स्थानीय कोतवाली पुलिस को साथ लेकर समसपुर रोड स्थित शोरा फैक्ट्री पर पहुंची। गुजरात पुलिस ने शोरा फैक्ट्री मालिक से गुजरात भेजे गये शोरा के माल, भुगतान को लेकर पूछताछ की। जलेसर क्षेत्र में शोरा फैक्टरी संचालित हैं। देश के नासिक, महाराष्ट्र, गुजरात आदि में अनेक पटाखा आदि फैक्टरियों में शोरा भेजा जाता है, जो पटाखा आदि बनाने में प्रयुक्त किया जाता है। जलेसर प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्टरी में आग लग गई थी। इसमे...