अमरोहा, जून 19 -- डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की जांच जारी है। गुरुवार तक जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। जांच रिपोर्ट के बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया कि पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा, नोटिस की कार्रवाई की जा रही है। हादसे में मृतक महिलाओं व घायलों के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए श्रम प्रर्वर्तन विभाग को निर्देश दिया गया है कि जल्द कार्रवाई पूरी की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...