अमरोहा, जून 17 -- रजबपुर क्षेत्र के गांव अतरासी कलां स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में झुलसी दो अन्य महिलाओं की हालत भी फिलहाल नाजुक बनी है। दिल्ली के सफदरगंज स्थित बर्न सेंटर में उपचार के बीच दोनों की जिंदगी अभी खतरे में मानी जा रही है। वहीं, जिला अस्पताल में भर्ती युवक समेत घायल छह महिलाओं का हालत में थोड़ा बहुत सुधार हुआ है। डीएम निधि गुप्ता के निर्देश पर चिकित्सकों की टीम घायलों के उपचार में जुटी है। जानकारी के मुताबिक गांव अतरासी कलां में सोमवार दोपहर पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ था। इस भयावह हादसे में क्षेत्र के गांव पप्सरा निवासी रूमा और सर्वेश के अलावा रजबपुर की रहने वाली शहनाज और रुखसाना की दर्दनाक मौत हुई थी जबकि युवक समेत फैक्ट्री में मौजूद आठ अन्य महिलाएं बारूद की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई थीं। धमाका इतना ते...