अमरोहा, जून 28 -- क्षेत्र की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में फैक्ट्री संचालक सैफ उर रहमान को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा भी बढ़ाई है। पुलिस ने संचालक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं अस्पताल में भर्ती घायल तीन महिलाओं की हालत में अब कुछ सुधार आया है। क्षेत्र के अतरासी गांव के बाहर संचालित पटाखा फैक्टरी में बीती 16 जून की दोपहर विस्फोट हो गया था। इसमें रजबपुर निवासी रुकसाना व शहनाज और पपसरा गांव निवासी रूमा व सर्वेश की मौत हो गई थी। हादसे में अमरोहा शहर के मोतीनगर निवासी मोना, विशाल, पूजा, पूजा पत्नी अमित कुमार व इंद्रावती, अतरासी कलां निवासी सलोनी, पपसरा निवासी सोनिया, पूजा पत्नी राजेश व मंगूपुरा निवासी नाजरीन घायल हो गई थीं। ज्यादातार महिलाओं के चेहरे झुलस गए थे। घ...