सहारनपुर, अप्रैल 28 -- देवबंद। स्टेट हाईवे स्थित ईगल फायर वक्र्स पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को पटाखो के जखीरे में ब्लास्ट में मारे गए तीन युवकों की अस्थियां सोमवार को चुनी गईं। परिजनों ने हरिद्वार जाकर गंगा जी में अस्थियां विसर्जित कीं। वहीं पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह तीनों मृतकों के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने सरकार से शीघ्र ही उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव जड़ौदा जट्ट में शनिवार को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से तीन मजदूर विकास, राहुल और विशाल की मौत हो गई थी। सोमवार को जड़ौदा निवासी विकास की अस्थियां चुगी गई। वहीं मृतक विशाल की अस्थियां छोटा भाई दिनेश कश्यप और सचिन हरिद्वार स्थित विर्सजन के लिए गए। गांव गुनारसा में भी राहुल के फूल चुगे गए। यहां से राहुल का छोटा भाई इशा...