अमरोहा, जून 18 -- पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के मामले में हापुड़ निवासी फैक्ट्री संचालक सैफुर्रहमान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फैक्ट्री में नियमों की अनदेखी करने के अलावा अवैध तरीके से गोदाम में पटाखे का भंडारण करने का आरोप है। मृतका सर्वेश देवी के पति सोविंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने वाली थाना पुलिस ने धमाके की जांच शुरू कर दी है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि जांच में सामने आया था कि पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस हापुड़ निवासी सैफुर्रहमान के नाम था। मामले में मजिस्ट्रियल जांच भी कराई जा रही है। फैक्टी का संचालन टीनशेड नुमा बने दो ब्लॉक में किया जा रहा था। धमाके में एक टीन शेड के परखच्चे उड़ गए जबकि दूसरा भी क्षतिग्रस्त हुआ था। मंगलवार सुबह मामले में मृतका सर्वेश देवी के पति सोविंद्र ने पीड़ित परिवार के ल...