सहारनपुर, मई 5 -- देवबंद स्टेट हाइवे स्थित गांव जड़ौदा जट्ट के निकट निहालखेडी स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके में तीन मजदूरों की मौत में दर्ज रिपोर्ट में नामजद अज्ञात में शामिल आसिफ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बीती 26 अप्रैल को पुलिस ने धमाके में मृतक राहुल की पत्नी हेमलता की शिकायत पर मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी नफीस और उसके पुत्रो काशिफ, नदीम और अज्ञात के खिलाफ पटाखा फैक्ट्री ईगल फायर वक्र्स में लाइसेंस से ज्यादा माल का भंडारण करने और प्रतिबंधित पटाखों का निर्माण एवं जानबूझकर कर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की जान जोखिम में डालने का आरोप लगाया था। जिसके चलते वहां हुए विस्फोट से वादिया के पति राहुल,विकास और विशाल की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 27...