बिजनौर, सितम्बर 28 -- बिजनौर। सीकरी भोगपुर गांव में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया। इससे वहां काम करने वाले मजदूरों में भगदड़ मच गई। धमाका इतना तेज था कि तीन से चार किमी तक आवाज सुनाई दी। धमाके के साथ आग लगने से आधा दर्जन कर्मचारी झुलस गए। जिन्हें तुरंत सीएचसी और निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना पर तुरंत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। ग्राम पाड़ला निवासी भूदेव सिंह की सीकरी भोगपुर उर्फ किशनपुर भोगन में आतिशबाजी निर्माण की फैक्ट्री है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार सुबह 7 बजे आतिशबाजी निर्माण करने के दौरान अचानक बारूद में धमाका हो गया और आग लग गई। इससे वहां काम कर रहे सैकड़ों मजदूरों में भगदड़ मच गई। धमाका इतना तेज था कि वह 3 से 4 किलोमीटर दूर भी आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज ...