अमरोहा, जून 17 -- अतरासी कलां में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके की जांच के लिए डीएम ने चार सदस्यीय कमेटी गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है। एडीएम व एएसपी को भी जांच टीम में शामिल किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। वहीं पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए डीएम ने हर स्तर पर उनकी मदद किए जाने की बात भी कही है। सोमवार दोपहर हुए भयावह हादसे की गूंज शासन स्तर तक सुनाई दी। इसके बाद स्थानीय आला अफसरों के बीच भी हड़कंप मच गया। मौके पर खुद डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद के साथ पूरा पुलिस-प्रशासनिक अमला पहुंच गया। हर कोई राहत एवं बचाव कार्य को गति देते हुए हताहतों की संख्या पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुटा दिखा। बावजूद इसके हुई चार मौतों ने हर किसी को झकझोर दिया। मृतकों के परिजनों को ढ़ांढ़स ब...