अमरोहा, जून 21 -- रजबपुर के अतरासी कलां गांव में सोमवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में झुलसी युवती मोना की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन निजी अस्पताल में उसका उपचार करा रहे थे। इसके बाद धमाके में मृतकों की संख्या पांच हो गई है। जख्मी चार अन्य महिलाओं का उपचार मेरठ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है तो वहीं अन्य के परिजन निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बीती 16 जून को क्षेत्र के गांव अतरासी कलां के जंगल में एक खेत में संचालित पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया था। हादसे में रजबपुर निवासी रुखसाना, शहनाज के अलावा पपसरा निवासी प्रवेश व रूमा की मौके पर मौत हो गई थी जबकि एक युवक समेत आठ महिलाएं बुरी तरह झुलस गई थीं। धमाका इस कद्र जबरदस्त था कि फैक्ट्री के एक ब...