अमरोहा, सितम्बर 2 -- ढाई महीने पूर्व रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अतरासी कलां में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके से जुड़े मामले में पुलिस ने सोमवार को अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। मामले में फैक्ट्री संचालक सैफुर्रहमान पर गैर इरादतन हत्या के अलावा अन्य गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। रोंगटे खड़े कर देने वाले हादसे में एक युवती समेत पांच महिलाओं की दर्दनाक मौत हुई थी जबकि आठ लोग बुरी झुलसे भी थे। धमाके की गूंज शासन स्तर तक सुनाई दी थी। गौरतलब है कि यह दर्दनाक हादसा 16 जून की दोपहर में हुआ था। क्षेत्र के गांव अतरासी में संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ था। दीवारें धराशायी हो गई थीं, टीन शेड उड़ गए थे। धमाके में रजबपुर निवासी रुकसाना व शहनाज और गांव पप्सरा निवासी रूमा व सर्वेश की मौत हो गई थी। वहीं, शहर के मोहल्ला मोती नगर निवासी ...