अमरोहा, जून 19 -- रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अतरासी कलां में संचालित पटाखा फैक्ट्री में सोमवार को हुए धमाके में झुलसी चार महिलाओं की हालत में कुछ सुधार आया है। मेरठ के ट्रामा सेंटर में भर्ती इन महिलाओं के भी जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज होने की उम्मीद जताई जा रही है। चिकित्सकों की ओर से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद परिजनों ने भी राहत की सांस ली है। हादसे में क्षेत्र के गांव पप्सरा निवासी रूमा व सर्वेश के साथ ही रजबपुर निवासी शहनाज व रुखसाना की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि एक युवक समेत फैक्ट्री में मौजूद आठ अन्य महिलाएं झुलस गई थीं। झुलसी महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने नाजमीन व सोनिया की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के ट्रामा सेंटर रेफर किया था। उपचार के बीच दोनों की हालत में बुधवार को सुधार बताया गया है। वहीं, ...