मेरठ, सितम्बर 28 -- परतापुर क्षेत्र में गुलाल बनाने के लाइसेंस की आड़ में धड़ल्ले से पटाखों का अवैध कारोबार करने वाले चंदर का पुलिस ने शनिवार को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। आरोपी मूलरूप से बिहार का रहने वाला है, लेकिन मेरठ में उसने करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर रखी है। परतापुर पुलिस और स्वाट टीम ने शुक्रवार को अछरोंडा रोड स्थित रिहायशी इलाके में चल रही फैक्ट्री पर छापा मारा था। 50 लाख के तैयार पटाखे और बारूद से भरे बोरे बरामद हुए। फैक्ट्री के अलावा दो गोदाम भी पकड़े गए। पुलिस ने देर रात फैक्ट्री और गोदामों को सील कर पटाखे व कच्चा माल जब्त कर लिया था। पुलिस खंगाल रही है कि चंदर के तार किन-किन जगहों तक जुड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...