गाज़ियाबाद, मई 2 -- लोनी। थाना लोनी बॉर्डर की कृष्णा विहार कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित की जा रही पटाखा फैक्टरी संचालक को पुलिस दो दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपी के खिलाफ टीला मोड़ और लोनी बॉर्डर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस की तीन टीम आरोपी की तलाश में जुटी हैं। गुरुवार को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने कृष्णा विहार कॉलोनी स्थित फैक्टरी में छापा मारकर अवैध रूप से पटाखा बनाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से तीस बोरे पटाखे और पटाखा बनाने का सामान मिला था। हालांकि, फैक्टरी संचालक गौरव मावी निवासी टीला शहबाजपुर पुलिस को नहीं मिला था। जिस पर लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने गौरव मावी समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। वहीं, थाना टीला मोड़ थानाक्षेत्र में हिंडन एयरबेस से सटी भारत सिटी सोसाइटी की पार्किंग...