मैनपुरी, अक्टूबर 21 -- थाना क्षेत्र के महोली गांव में पटाखा फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद लाठी-डंडे चल गए। इसमें एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। सभी को जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोप है कि पड़ोसी के घर की महिलाएं व बच्चे पटाखे जला रहे थे, विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। किशनी के महोली गांव में पटाखा फेंकने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद लाठी-डंडे चल गए, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान 26 वर्षीय जीतू पुत्र रामनाथ, 30 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र रामनाथ, 35 वर्षीय निमोद कुमार पुत्र रामनाथ तथा प्रमोद की पत्नी राधा देवी के रूप में हुई है। सभी को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां प्रमोद ...