नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का जहर और बढ़ता जा रहा है। बुधवार शाम दिल्ली के छह इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। अगले दो दिनों के बीच भी प्रदूषण की स्थिति लगभग ऐसी ही रहने का अनुमान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 233 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले मंगलवार को यह सूचकांक 211 के अंक पर रहा था। यानी 24 घंटे के भीतर सूचकांक में 22 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही दिल्ली के छह इलाकों का सूचकांक 300 के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। सीपीसीबी के मुताबिक, बुधवार शाम चार बजे दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 232 पर और पीएम 2.5 का स्तर 89 क...