गौरीगंज, अक्टूबर 11 -- शुकुल बाजार, संवाददाता। शनिवार की दोपहर दीपावली पर्व को देखते हुए एसडीएम अभिनव कनौजिया व सीओ अतुल सिंह ने थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार के साथ मवैया रहमतगढ़ में स्थित पटाखा दुकानदार जहीर अहमद की दुकान का औचक निरीक्षण किया। दुकान पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर अधिकारियों ने लाइसेंसी को निर्धारित मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि बाजार में पटाखों की बिक्री कोई दुकानदार न करें। पटाखों को आबादी के बाहर खुले स्थान पर ही बेचें। अग्निशमन यंत्रों के साथ-साथ बालू भरी बाल्टियां और पानी भी रखें। उन्होंने बताया कि जल्द ही थाने पर कस्बे के पटाखा व्यवसायियों के साथ बैठक कर उन्हें अस्थाई पटाखा दुकानों को लाइसेंस दिया जाएगा। रहमतगढ़ में स्थित खेल मैदान के खाली पड़ी जमीन में पटाखों की दुकान ...