गढ़वा, मार्च 12 -- गोदरमाना, प्रतिनिधि। गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 पर रंका थानांतर्गत गोदरमाना में सोमवार को पटाखा दुकान अग्निकांड की तपिश मंगलवार को भी दिखने को मिला। घटना से मर्माहत आधे से अधिक दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रहीं। वहीं पटाखा दुकानदार 45 वर्षीय कुश कुमार गुप्ता के शव की अंत्येष्टी मंगलवार को कनहर नदी तट पर स्थित श्मशान घाट पर किया गया। पिता के शव को उनकी बेटी रागिनी कुमारी ने कंधा दिया। उस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। पटाखा दुकान अग्निकांड में मृत दो सहोदर भाइयों बंटी केशरी के पुत्र अमन और भोला के शव की अंत्येष्टी सोमवार देर शाम ही कर दिया गया था। उस दौरान परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था। वहीं पटाखा दुकानदार कुश के शव की अंत्येष्टी नहीं की जा सकी थी। मृतक का बड़ा भाई ब्रह्म प्रसाद गुप्त...