हाथरस, सितम्बर 4 -- पटाखा जलाने का विरोध करने पर घर से खींचकर दंपति को पीटा, किया पथराव -(A) पटाखा जलाने का विरोध करने पर घर से खींचकर दंपति को पीटा, किया पथराव - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला कैलाश नगर का मामला - शिकायत के बाद घायल दंपति का पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया उपचार हाथरस। शहर के मोहल्ला कैलाश नगर में पटाखा जलाने की बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि दम्पती को घर से खींच कर आरोपियों ने मारपीट की। शिकायत पर घायल का पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला कैलाश नगर कुछ युवकों द्वारा पटाखे जलाए जा रहे थे। इस बात को लेकर युवकों में कहासुनी हो गई। जिसका एक परिवार ने विरोध किया। आरोप है कि इस बात से गुस्साए आरोपियों ने पहले तो घर पर पथराव किया और फिर दरवा...