उन्नाव, नवम्बर 25 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के पेसारी गांव के रहने वाले विश्वनाथ प्रताप ने मंगलवार पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव निवासी बृज किशोर यादव का पुत्र कृष्णा घर के बाहर बंधी गाय के पास पटाखा फोड़ रहा था। मना करने पर नाराज़ होकर बृज किशोर व उसकी पत्नी रीमा ने मिलकर लाठी से पीटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया और जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...