एटा, अक्टूबर 19 -- एटा। छत पर सूखने के लिए डाले गए पटाखों में आग लगने से विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयंकर था की दुकान का लेंटर नीचे गिर गया। इसमें एक युवक दब गया। लेंटर की मलबे में दबने से युवक की मौत हो गई। जबकि मृतक के पिता सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के बाद आसपास की दुकानों में आग लग गई। दमकल की गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना बागवाला के गांव कनिकपुर निवासी अनमोल ने पटाखा बेंचने के लिए लाइसेंस कराया है। बताया जा रहा है कि अनमोल ने गांव के ही चौकीदार रहीश खां के साथ मिलकर साझेदारी करके पटाखे एक दिन पहले कासगंज से खरीदकर लाए थे। पटाखे आसपुर चौराहा पर खाली पड़ी दुकानों में रख लिए थे। पटाखों धूप में सुखाने के लिए छत पर रख दिए थे। रविवार की दोपहर को बाजार में पटाखे लगा...