बिजनौर, अक्टूबर 14 -- अगामी दीपावली पर्व को देखते हुए सीओ देश दीपक सिंह ने नगर में सोमवार को पटाखा गोदामों का औचक निरीक्षण किया। संबंधित पटाखा विक्रेताओं को निर्देश का पालन करने को कहा। सीओ देश दीपक सिंह ने कहा कि सभी गोदामों के पास पर्याप्त मात्रा में बालू और पानी के साथ अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध होने चाहिए। उन्होंने सबसे पहले हल्दौर पर स्थित शुगर मिल चौकी के पटाखा गोदाम का निरीक्षण किया। वहीं नगर के आसपास पटाखा गोदाम का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...