एटा, सितम्बर 27 -- आगामी माह में त्योहार दीपावली को देखते हुए अग्निशनम विभाग, पुलिस-प्रशासनन ने पटाखा के गोदामों, दुकानों की चेकिंग शुरू कर दी है। शनिवार को दीपावली के लिए पटाखों की दुकानों और गोदामों का निरीक्षण किया गया। शनिवार को एसडीएम जगमोहन गुप्ता, सीओ नीतीश गर्ग, जिला अग्निशमन अधिकारी प्रशांत कुमार राणा ने अलीगंज स्थित चार स्थानों पर आतिशबाजी की गोदाम, भंडार गृह को चेक किया। इरशाद हुसैन अगोनापुर रोड, शफीक दरियागंज अलीगंज मार्ग, हारून की दो जगह, इरसाद के एक गोदाम में जाकर जांच पड़ताल की। दीपावली के लिए पटाखों की दुकानों में स्टाक पहुंचने लगा है। लाइसेंस धारक दुकानों के साथ ही गोदामों में पटाखे जमा कर रहे हैं। अग्निशमन विभाग निरीक्षण कर रहा। बताया कि आग की एक छोटी सी चिंगारी भी बड़ा हादसा कर कर सकती है, इसलिए अगरबत्ती, दीपक भी न जलाए...