कानपुर, अक्टूबर 10 -- दोस्तों से कानपुर के मूलगंज में सस्ते दामों पर पटाखा मिलने की बातें सुनकर कौशांबी से भागकर आए दो चचेरे भाइयों को सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा। इसके बाद पुलिस उनके घर पर सूचना दी। पिता के आने के आने के बाद दोनों को उन्हें सौंप दिया गया। कौशांबी निवासी राम समुंदर का 14 साल का बेटा जयश औऱ चचेरा भाई शिवराजपुर सस्ते दामों पर पटाखा खरीदने के लिए पांच सौ रुपये लेकर ट्रेन में बैठ गुरुवार को कानपुर आ गए। इधर-उधऱ घूमने के बाद मूलगंज जाने का पता पूछा तो स्टाल के वेंडरों को आशंका हुई। पुलिस सूचना मिलते ही दोनों बच्चों को अपने साथ ले गई। एक घंटे बाद बच्चों ने सच्चाई बयां की। बच्चों के पास पांच रुपये भी मिले। पिता राम समुंदर ने जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह का आभार भी जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...