मैनपुरी, जनवरी 11 -- क्षेत्र में बुलेट बाइक के साइलेंसर से गोली जैसी तेज आवाज निकालकर दहशत फैलाने की प्रवृत्ति युवकों में लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला किशनी पुलिस के संज्ञान में आया, जिस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने बुलेट बाइक को सीज करते हुए युवक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर चालान एसडीएम न्यायालय भेज दिया है। थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे पुलिस टीम अपराधियों एवं बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान के तहत जटपुरा चौराहे की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक युवक बुलेट बाइक से किशनी की तरफ आ रहा था, जिसकी बाइक के साइलेंसर से बार-बार गोली जैसी तेज आवाज निकल रही थी। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों में फायरिंग जैसी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस टीम ने युवक का पीछा किया और रोडवेज बस...