बागेश्वर, जनवरी 8 -- बागेश्वर। पहाड़ों में सड़क नहीं होने का दंश लोग आज भी झेल रहे हैं। कपकोट क्षेत्र के दुर्गम गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। ग्रामीणों को आज भी डोली का सहारा लेना पड़ रहा है। पटाक गांव के बुजुर्ग के घायल होने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें कंधों पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया। बदियाकोट के पटाक गांव निवासी 80 वर्षीय रतन राम गुरुवार देर शाम स्थानीय बाजार से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पैर फिसलने से वह गिर गए, जिससे उनके पैर और सिर पर गंभीर चोटें आ गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...