कुशीनगर, जनवरी 30 -- कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पटहेरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुल 32 पशु तस्करों व अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों को चिन्हित किया है। उनके अपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने के लिये शिकंजा कस रही है। पुलिस इन सभी की कुंडली खंगाल महत्वपूर्ण जानकारियां जुटा रही है। थाना क्षेत्र के निवासी दो दर्जन से ऊपर तस्करो व हिस्ट्रीशीटरों व उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पटहेरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के निवासी कुल 32 पशु तस्करों व हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों व उनके क्रियाकलापों आदि की जानकारी जुटा रही है। तस्करी की कमाई का पूरा व्योरा व उनका किस गैंग से संबंध, निवास स्थान सहित तमाम जानकारियां जुटा रही है। इन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस...