कुशीनगर, जून 19 -- पटहेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। पटहेरवा स्थित फोरलेन ओवरब्रिज पर बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से एक मासूम तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के सिंदुरिया बुजुर्ग निवासी मुकीम ने पटहेरवा पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि पत्नी समीउन नेशा 3 वर्षीय बेटी को लेकर अपनी बहन के घर पटहेरिया उर्फ सहदौली गांव में गई थी। बुधवार की सुबह मासूम बेटी खेलते समय फोरलेन पर पहुंच गई। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गयी। बुधवार को सुबह पटहेरवा पुलिस को पटहेरवा ओवरब्रिज के समीप फोरलेन पर ...