प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 8 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। यूरिया उर्वरक लेने के लिए किसानों में मारामारी हो रही है। सोमवार को बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति पटहटिया कला पर यूरिया बंटनी शुरू हुई तो काफी संख्या में किसान आ गए। लेकिन जब पता चला कि यूरिया कम पड़ सकती है तो पहले लेने के चक्कर में गहमागहमी होने लगी। आखिरकार पुलिस बुलानी पड़ी तब यूरिया का वितरण हो पाया। खाद वितरण की सूचना पाकर करीब 300 किसान सहकारी समिति पटहटिया कला पहुंच गए। जबकि यूरिया सिर्फ 220 बोरी ही आई थी। सभी अपनी बारी को लेकर के चिंतित थे। इस बीच कुछ लोग हो-हल्ला करने लगे। समिति के सचिव राम मुरारी दुबे ने लोगों को समझाने की कोशिश की किन्तु लोग नहीं मान रहे थे। फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची तब किसानों से बातचीत के बाद तय हुआ कि सबको एक-एक ब...