मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- बंदरा। हत्था थाना क्षेत्र के पटसारा में बुधवार को पीएचसी की मेडिकल टीम ने पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद के नेतृत्व में कैंप लगाकर मृतक शंकर पासवान के परिजनों की स्वास्थ्य जांच की। जांच के बाद आवश्यक दवा भी दी गई। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि बदलते मौसम के कारण परिवार के कई सदस्य सर्दी, खांसी, बुखार, शरीर दर्द, ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से पीड़ित हैं। इधर, हत्था थानेदार लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि शंकर पासवान की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...