कटिहार, जुलाई 23 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र मंगलवार को प्रखंड के दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत अंतर्गत मेघु टोला गांव के एक किसान को खेत में पटसन काटते समय करंट लग गया, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़े। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। घटना के संबंध में उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल और ग्रामीण चेतन मंडल ने बताया कि बेचन मंडल जलेबी टोला स्थित अपने खेत में पटसन काट रहे थे। इसी दौरान उनके खेत के बगल में मोटर चलाने के लिए बिजली पोल से खींचे गए कनेक्शन की चपेट में आ गए। करंट लगते ही वे खुद को बचाने की कोशिश करते हुए सड़क किनारे पहुंचे, लेकिन वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयकुमार ने बताया कि किसान को ...