गया, फरवरी 25 -- पटवा टोली मोहल्ले स्थित लक्ष्मी पार्क में महाशिवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय महायज्ञ को लेकर मंगलवार को 351 कलश के साथ कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने लक्ष्मी पार्क स्थित यज्ञ मंडप से कलश यात्रा निकालकर ऐतिहासिक सूर्यपोखरा तालाब पहुंचे। वहां विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरे गए। यज्ञ समिति के सदस्य चेतलाल ने बताया कि बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम वर्ष 2005 से शुरू किया गया है। प्रत्येक पांच वर्ष पर महाशिवरात्रि के अवसर पर यज्ञ का आयोजन होता है। मौके पर दुखन पटवा, ठाकुर प्रसाद व प्रमोद कुमार चौधरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...