हल्द्वानी, मई 28 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। पटवारियों ने अंश निर्धारण की मांग को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रखा। इस दौरान हुई सभा में लेखपाल संघ के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांग को नहीं माना तो वह प्रदेशव्यापी आंदोलन को मजबूर होंगे। गुरुवार को तीसरे दिन भी आंदोलन जारी रहेगा। तहसील परिसर में हुई सभा में हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर व लालकुआं के पटवारी पहुंचे। सभा में लेखपाल संघ के प्रांतीय महामंत्री तारा चन्द्र घिल्डियाल ने कहा कि मैदानी क्षेत्र के पटवारियों पर काम का अत्यधिक बोझ है। जमीनों की रिपोर्ट बनाने के लिए उन्हें अतिरिक्त स्टाफ व सुविधाएं नहीं दिए जाने के विरोध में वह तीन दिन की हड़ताल पर गए हैं। यदि शासन ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो पटवारी प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए मजबूर होंग...