फरीदाबाद, मई 2 -- पलवल। पटवारी व उसके सहायक द्वारा इंतकाल दर्ज कराने के नाम पर वकील से अधिक पैसों की मांग करने व पैसे न देने पर वकील के साथ मारपीट कर पैसे लूटने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने वकील की शिकायत पर पटवारी व उसके सहायक (पटवारी के भाई) के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी यशवीर के अनुसार, सोलडा गांव निवासी वकील राजकुमार ने दी शिकायत में कहा है कि वह वकील है और पलवल अदालत में प्रैक्टिस करता है। उनके गांव सोलडा की कृषि एवं प्लाटिंग भूमि के 24 बैयनामों के इंतकाल दर्ज किए जाने थे। जिसके संबंध में वह 27 मार्च को हल्का पटवारी महेशचंद के पास उसके कार्यालय में गया। वहां पर महेशचंद पटवारी व उसका भाई बलराम मौजूद थे। पटवारी का भाई बलराम उसके पास सहायक का काम करता है। उसने पटवारी महेशचंद को 24 बैयना...