टिहरी, अगस्त 31 -- जनपद टिहरी में डीएम नितिका खंडेवाल ने राजस्व पुलिस कामों के लिए जनपद में चार तहसील में नई व्यवस्था बनाई है। डीएम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ ने राजस्व क्षेत्रों में पुलिस कार्यों को पूरी तरह से छोड़ने के निर्णय के बाद तहसील जाखणीधार, कीर्तिनगर, देवप्रयाग एंव बालगंगा के अन्तर्गत राजस्व पुलिस व्यवस्था से आच्छादित ग्रामों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नये आदेश पारित किये गए हैं। जिसके तहत टिहरी की तहसील बालगंगा, कीर्तिनगर, जाखणीधार एव देवप्रयाग के अन्तर्गत राजस्व पुलिस व्यवस्था से आच्छादित समस्त राजस्व ग्रामों में घटित होने वाली घटनाओं को लेकर सम्बंधित नायब तहसीलदार नियमानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करेंगे और प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर...