नैनीताल, अक्टूबर 31 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद के क्षेत्रीय केंद्र पटवाडांगर में उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में पहाड़ी क्षेत्रों में विकास कार्य, खेती और रोजगार की समस्या पर चर्चा की गई। इस दौरान पहाड़ों में हाईड्रोपोनिक तकनीक से खेती की जानकारी भी दी गई। वैज्ञानिक डॉ. कंचन कार्की ने पहाड़ी क्षेत्रों में विकास के कार्य और रोजगार की समस्या के बारे में बताया। कहा कि पिछले 25 वर्ष में उत्तराखंड राज्य ने बॉयोटेक्नोलॉजी, आयुर्वेद विज्ञान, जड़ी- बूटियों द्वारा विकसित आयुर्वेदिक दवाएं, स्टार्टअप, स्वयं रोजगार, पर्यटन के क्षेत्र में सराहनीय तरक्की की है। बताया कि प्लास्टिक को खाने वाले कीटाणुओं और बैक्टीरिया को खाने वाले वाइरस और विषाणुओं पर भी शोध किए जा रहे हैं। संस्थान के प्रभारी डॉ...