नैनीताल, अक्टूबर 6 -- नैनीताल। पटवाडांगर इंटर कॉलेज में पांच माह में दूसरी बार चोरी की कोशिश की गई है। चोरों ने कार्यालय के दरवाजे के ऊपर लगी जाली तोड़कर भीतर प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। जून में भी कॉलेज के कार्यालय से लैपटॉप चोरी होने की घटना सामने आई थी। उस मामले में अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। अब दूसरी बार चोरी की कोशिश ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ज्योलोकोट चौकी इंचार्ज श्याम बोरा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...