रामपुर, दिसम्बर 20 -- 33 केवी लाईन ब्रेक डाउन होने से शुक्रवार दोपहर दो बजे से शनिवार करीब छः बजे से तक बिजली गुल होने से लोगों में हाहाहार मच गया ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई। नरखेड़ा बिजली घर 90 गावों में बिजली न आने से लोगों की दिनचर्या पर प्रभाव पड़ा। जिससे परेशानी हो रही है। कड़ाके की सर्दी के बीच 28 घंटे बिजली बाधित हो रही है। जैसे नरखेड़ा नरखेड़ी, पटवाई , सोहना, राजौंडा, आदि गांवों में बिजली नहीं पहुंची। इन सभी गांवों पर शुक्रवार दोपहर दो बजे शनिवार करीब छः बजे के बाद से बिजली नहीं आई। ऐसे में लोग परेशान हो उठे। बिजली नहीं आने के कारण इन गांवों में ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा। दोपहर के समय में बिजली गुल हो जाने पर लोग बार-बार बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर काल लगाते रहे मगर उनको बिजली कब तक आएगी, यह पता नहीं ...