रामपुर, अगस्त 26 -- पटवाई। थाना क्षेत्र के मथुरापुर खुर्द में हर वर्ष की तरह रविवार को श्री कृष्णा की यात्रा निकाली गई। यात्रा करीब 3 बजे से। मथुरापुर खुर्द के के शिव मंदिर से प्रारंभ की गई। यात्रा बस्ती के अंदर से होकर रामगंगा ने श्री कृष्ण की मूर्ति को स्नान करवाकर वापस होकर शिव मंदिर पर समाप्त हुई। भव्य यात्रा में भव्य झांकियां शामिल रही। श्री कृष्ण की रथ यात्रा, नारायणी अखाड़ा, सुदामा झांकी, सखिया झांकी आदि सभी ने भजन कीर्तनों पर अपने-अपने कर्तव्य दिखाएं। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया। भव्य श्री कृष्ण यात्रा क्षेत्र के कई हजार लोग शामिल हुए।इस मौके पर बृजेश प्रधान मिश्रीनगर बंटी प्रधान, मदारपुर पूरन प्रधान, मंडोली लवलेश प्रधान, नरेश लोधी दिनेश लोधी क्षमा लोधी योगेश लोधी सोनू लोधी नरेश सैनी कमल दिवाकर लल्ला बाबू दिवाकर, सतवीर पाल...