रामपुर, मई 29 -- कस्बे के नई बाजार स्थित साईं राम ट्रेडर्स के नाम से खाद की दुकान में मंगलवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें उठती देख दुकान स्वामी ने ग्रामीण की मदद से आग पर काबू पाया।लेकिन,तब तक काफी सामान जल गया। दुकान मालिक राजेंद्र ने बताया दुकान के ऊपर ही मकान बना हुआ है, जिसमें परिवार रहता है। रात करीब 11 बजे आग की लपटे और धुएं की आहट हुई। उठ कर देखा तो दुकान में आग की लपटे उठ रही थी। दुकान में रखी दो लाख से ज्यादा की नगदी व दुकान में रखा काफी सामान चलकर राख हो गया । आग लगने की वजह पानी की मोटर में हुए शॉर्ट सर्किट से बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...