रामपुर, सितम्बर 25 -- पटवाई थाना क्षेत्र में खनन माफिया ने बुधवार को लेखपाल को ट्रैक्टर से रौंदने का प्रयास किया। किसी तरह लेखपाल ने खूद को बचाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत चार अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। पटवाई थाना क्षेत्र के नवाब गंज गांव के पास कोसी नदी के पास से खनन करने की सूचना राजस्व विभाग को मिली थी। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम को देख खनन माफियाओं वाहनों को भागना शुरू कर दिया। इस दौरान साइड में खड़े हल्का लेखपाल सुरेश गंगवार को ट्रैक्टर से रौंदने का प्रयास किया गया। किसी तरह लेखपाल ने अपने आप को बचाया। इस दौरान आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य वाहनों को छोड़कर फरार हो गए। बाद में सूचना पर पटवाई पुलिस पहुंची और आरोप...