रामपुर, सितम्बर 13 -- मथुरापुर गांव में रंजिश के चलते दो पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए। इस दौरान एक पक्ष ने रास्ते में घेरकर एक युवक पर फायर झोंक दिया। जबकि,दूसरे पक्ष ने मारपीट कर धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर के आधार पर चार लोगों रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं,दूसरे पक्ष ने एसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पटवाई थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में अमित और उपेंद्र लोधी के बीच काफी समय से रंजिश चल रही है। जिसमें करीब एक साल पहले दोनों पक्ष आमने सामने आए थे। उस समय फायरिंग और पथराव में कई लोग घायल हुए थे। मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले की बाद में विवेचना मुरादाबाद ट्रांसफर की गई थी। कई दिनों तक गांव में पुलिस का पहरा रहा था। जिस पर दोनों पक्ष शांत थे। ल...