रामपुर, अगस्त 29 -- पटवाई। थाना क्षेत्र में डंपर की टक्कर से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। सोमवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव निवासी बब्लू पटवाई चौराहे पर सब्जी लेने गए थे। वहां से वह बाइक से वापस घर के लिए चले तो पटवाई चौराहे पर एक डंपर ने बाइक को रौंद दिया था। हादसे में बाइक पर सवार बब्लू गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया था। वहां से बरेली रेफर कर दिया था। परिजन बरेली से उपचार के लिए उसे मुरादाबाद लेकर जा रहे थे। रामपुर में उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन पटवाई थाने पहुंचे और जानकारी दी। पटवाई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...