रामपुर, जुलाई 30 -- पटवाई। कस्बे में गंदगी और खराब लाइटों को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि मोहल्ले में विधायक निधि से लगी लाइट कई महीनों से खराब है। घर के आगे सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है और गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया है, और कई बार शिकायत करने के बाद भी हमारी समस्या पर समाधान नहीं हो पाया है। जिसके कारण काफी महीनों से गलियों की सफाई नहीं हुई है। कविता मसीह, सुरेश मसीह, मनोहर,जोसफ मसीह, सुधेंदु पाठक, सोनू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...