रामपुर, मई 25 -- पटवाई थाना क्षेत्र के महमूदपुर चौराहे पर चोरों ने एक दुकान में कूमल लगाकर सामान और रुपये चोरी कर ली। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी ले गए। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन, अभी चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पटवाई थाना क्षेत्र में महमूदपुर चौराहे पर एवन हेयर कटिंग सैलून के नाम से दलपुरा गांव निवासी गुलाम नवी की दुकान है। वह प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात को दुकान बंद कर घर गया था। देर रात को चोरों ने दुकान में कूमल लगा लिया और दुकान के अंदर घुस गए। चोर दुकान से चार हजार की नगदी, दो बैटरे, इनवर्टर और सीसीटीवी डीवीआर समेत करीब सत्तर हजार का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस...