रामपुर, अगस्त 26 -- मुरादाबाद जिले के एक गांव निवासी युवक का पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों काफी समय से फोन पर बात करते थे। शनिवार को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए ठाकुरद्वारा-मढौली मार्ग पर पहुंचा था। दोनों एक साथ मौजूद थे तभी ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया था और परिजनों को सूचना दी। सूचना पर युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और प्रेमी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद पटवाई पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पटवाई पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई। आरोप है कि युवक को थाने में बंद रखा गया। इसके बाद जनप्रतिनिध के माध्यम से पुलिस से संपर्क किया गया। इस दौरान युवक को छोड़ने के लिए रूपए की मांग कर दी। पचास हजार रूपए मिलने के बाद युवक को छोड़ दिया गया। इस पूरी घटना क्रम का एक ऑडियो वायरल हुआ। जिसके बाद मामला...