सीतामढ़ी, जुलाई 15 -- सुप्पी। थाना क्षेत्र के बराही चिन्तामन गांव में सोमवार की शाम करीब चार बजे धान रोपनी के लिए खेत में बिजली से चालित मोटर से पटवन करने के क्रम में बिजली के नंगा तार पैर में स्पर्श होती ही करेन्ट लगने से एक युवक की मौत धटना स्थल पर ही हो गयी। जिसकी पहचान बराही चिन्तामन गांव निवासी पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह (30 वर्ष ) के रूप में की गयी है। धटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार पुलिस जवानों के साथ बराही चिन्तामन गांव स्थित धटना स्थल पर पहुंचकर मृतक राहुल कुमार सिंह के शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया। समाचार प्रेषण तक मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके घर पर नहीं पहुंच सका था। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने की है।

हिंदी हिन्द...