जहानाबाद, जून 17 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। काको थाना क्षेत्र के देवचंद विगहा गांव के बधार में मंगलवार को करंट लग जाने से दो युवक घायल हो गए। घायलों में राकेश कुमार और विनोद कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया और विशेष इलाज के लिए दोनों युवक को पीएमसीएच रेफर किया गया। बताया गया है कि ऊक्त दोनों युवक खेत का पटवन करने के उद्देश्य से बधार में गए थे और खेत सिंचित करने को लेकर बिजली का काम कर रहे थे। इस दौरान हुई दुर्घटनावश करंट लगने से दोनों आहत हो गए। लोगों ने जल्दबाजी कर इलाज के लिए अस्पताल में लाया। फोटो- 17 जून जेहाना- 09 कैप्शन- करंट लगने से घायल युवक सदर अस्पताल में इलाजरत।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...