कौशाम्बी, जुलाई 15 -- कलक्ट्रेट के भूलेख विभाग में बाहरी व्यक्ति को काम करते मिलने पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कार्रवाई का निर्देश दिया। इस पर भूलेख प्रभारी ने मंझनपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। कलक्ट्रेट के भूलेख विभाग में स्थित दैवीय आपदा के पटल पर सोमवार को सुरेंद्र यादव काम करता मिला। इसी दौरान डीएम मधुसूदन हुल्गी वहां जांच के लिए पहुंच गए। पूछताछ करने पर सुरेंद्र ने बताया कि उसकी सास यहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। तबीयत खराब रहने की वजह से वह यहां काम करने के लिए आता है। डीएम ने इसे लापरवाही मानते हुए मंझनपुर कोतवाली पुलिस को बुलाकर सुरेंद्र यादव को सुपुर्द करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। देर रात भूलेख प्रभारी रामराज ने सुरेंद्र के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस...