सिद्धार्थ, मई 24 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ कार्यालय में एक प्रधान सहायक, छह वरिष्ठ व चार कनिष्ठ सहायक सेवारत हैं, बावजूद सीएमओ ने पटल आवंटन में दो कर्मियों पर जमकर दरियादिली दिखाई है। इसमें एक वरिष्ठ सहायक (लिपिक) विवेक तिवारी व दूसरा डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश चंद्र पटेल शामिल हैं। एनएचएम कर्मियों के मनमाना तैनाती को लेकर चर्चा में रहे लिपिक विवेक तिवारी को सीएमओ ने सर्वाधिक महत्वपूर्ण पटल आवंटित किया है, जबकि लोकायुक्त की जांच में दोषी डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश चंद्र पटेल को मानव संपदा, आईजीआरएस पटल आवंटित कर कार्य लिया जा रहा है। दोनों को मलाईदार पटल आवंटित करने पर अंदरखाने में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। दरअसल, पूर्व में तत्कालीन प्रभारी सीएमओ रहे डॉ. डीके चौधरी के कार्यकाल में वरिष्ठ सहायक विवेक तिवारी ने जमकर मिलीभग...